नयी दिल्ली, 02 दिसंबर (वार्ता) निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने ‘दिल से ओपन’ अभियान का अगला चरण शुरू किया है जिसमें बैंक के एक लाख से अधिक कर्मचारियों के समर्पण का प्रदर्शित किया गया है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह नवीनतम संस्करण, ‘हर राह दिल से ओपन’ बैंक के 100,000 से अधिक बैंकरों के समर्पण को मान्यता प्रदान करता है, जो ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। ट्रांज़ैक्शन बैंकिंग के युग में बैंकिंग के लिए ग्राहकों को सर्वोपरि रखने वाले विजन पर जोर देते हुए यह अभियान एक्सिस बैंक के गर्मजोशी, सहानुभूति, दयालुता और खुलेपन जैसे आदर्श मूल्यों को और मजबूती से दर्शाता है। इन मूल्यों के आधार पर ही 2019 में बैंक का शुरुआती कैम्पेन ‘दिल से ओपन’ पेश किया गया था।
इसमें जेन जेड की डिजिटल-फर्स्ट प्राथमिकताओं से लेकर भारत और शहरी समुदायों की विशिष्ट आवश्यकताओं पर फोकस किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि बैंक के कोर वैल्यू बदलती गतिशीलता को पूरा करने के लिए कैसे अनुकूल होते हैं।