नवभारत
सुनिल योगी
बागली। *बागली रविवार हाट बाजार में 100 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को सीधे रोजगार मिलता है*
20 वर्ष पूर्व तक ऐसा भी समय था तब बागली क्षेत्र के आसपास अधिकतर सब्जी जिनमे आलू लहसुन प्याज सुरजना ककड़ी खीरा गाजर चुकंदर कश्मीरी मिर्च अन्य स्थान से लाकर सब्जी व्यापारी बेचते थे। लेकिन उद्यानिकी विभाग के एवं कृषि विभाग के संयुक्त प्रयासों के चलते बागली क्षेत्र के आसपास विशेष कर पूंजा पुर छतरपुरा बेहरी क्षेत्र में 40 से अधिक प्रकार की सब्जियों का बेहतर उत्पादन होने लगा है। वर्तमान में शीत ऋतु के हिसाब से पौष्टिक सब्जियां में शामिल पालक, मेथी, मटर, कटहल, सुआ, तुवर फली चना भाजी, बालोर ,सुरन, आदि मौसम की सब्जियां ताजी ओर अच्छी मात्रा में मंडी में बिकने आ रही है। मंडी से जुड़े व्यापारी गोवर्धन पाटीदार ने बताया कि सबसे महंगी सब्जियों में लहसुन 272 रुपए किलो तक बिकी सुरजना सो रुपए किलो मटर ₹55 किलो गाजर ₹50 किलो गिलकी ₹35 किलो करेला ₹40 किलो बालोर 45 रुपए किलो टमाटर ₹35 किलो तुवर फली₹60 किलो मेथी ₹25 किलो पालक₹12 किलो हरी मिर्च ₹40 किलो चवला ₹40 किलो बैगन ₹20 किलो नया प्याज 15 से 30 रुपए किलो नया आलू 20 से ₹25 किलो तक बीका युवा किसान एवं सब्जी उत्पादक सुनील जयसवाल ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में किसान सभी प्रकार की सब्जियों का उत्पादन बेहतर तरीके से कर रहे हैं विशेष कर शीत ऋतु में आने वाली पौष्टिक सब्जी में शामिल पालक मेथी गाजर मूली और सूरन गठान का बेहतर उत्पादन कर रहे हैं। हालांकि मूली सबसे कम कीमत पर बागली मंडी में ही बिक रही है। महज एक रुपए नगमे थोक में अच्छी मूली बिकीहै। तथा सबसे महंगी सब्जी में सुरजनकली ₹100 किलो तक थोक के भाव में बिकी।