निजी गौपालक की फिर अमानवियता, हुई गौवंश की मृत्यु

धार : शहर में निजी गोपालकों द्वारा गायों को सडक़ पर छोडऩे की समस्या बढ़ती जा रही है । गोपालकों द्वारा गायों को दिन भर सडक़ पर खाने-पीने के लिए छोड़ दिया जाता है एवं सिर्फ दूध निकालने के लिए उसे उपयोग में लिया जाता है । कल एक निजी पलक गौपालक के ऐसे ही क्रूर कृत्य से एक गौमाता को की मृत्यु हो चुकी है ।
गौपालक ने गर्भावस्था के अंतिम महीने में गाय को जानकी नगर धार में आवारा की तरह छोड़ दिया था ।

मसीह स्कूल के पास गाय ने दिन में एक बछड़ी को जन्म दिया, स्थानीय निवासियों के सूचित करने पर नगर पालिका के कर्मचारी वहां आए व 1962 सरकारी पशु एम्ब्युलेंस के द्वारा इलाज करवाया गया । शाम तक गाय पीड़ा में रही व जन्मी बछड़ी का भी गौपालक कोई सुध लेने नहीं आया, स्थानीय रहवासियों ने ही गाय व बछड़ी के आहार आदि का ध्यान रखा ।

देर शाम को रहवासियों की सूचना पर प्रकृति वात्सलय गौशाला की टीम स्थल पर पहुँची व गौमाता को असहनीय दर्द में देखकर (उनका गर्भाशय व आँतें बाहर निकली हुयीं थीं) पशु चिकित्सालय के डॉक्टर्स को बुलवाकर इलाज करवाने की भरसक कोशिश की गई किन्तु गौमाता की मृत्यु हो गयी । नन्ही सी बछड़ी को गौशाला के संरक्षण में लाया गया । इस कोशिश में नगर पालिका के कर्मचारियों, स्थानीय रहवासियों व पशु चिकित्सालय डॉक्टर्स का सहयोग रहा ।

निजी गौपालकों की ऐसी क्रूर लापरवाही जिसमे गौमाता को गर्भावस्था के अंतिम महीने में सडक़ पर आवारा की तरह छो? देना कब तक होती रहेगी ? ना ही ये गौवंश को चराने ले जाते हैं और बल्कि सडक़ों पर गंदगी व थैलियां खाने को विवश कर देते हैं ।उल्लेखनीय है कि प्रकृति वात्सल्य गौशाला एक ऐसा आश्रय है जिसमें बीमार, अनाथ, वृद्ध अथवा दुर्घटनाग्रसित गौवंश का इलाज किया जाता है ।

Next Post

जिले के युवा करेंगे फसलों की गिरदावरी, आवेदन आमंत्रित

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार जिले में फसलों की गिरदावरी के लिए अब युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से 10 जुलाई तक आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अपर कलेक्टर एसएस […]

You May Like