गौरतलब है कि चितरंगी तहसील क्षेत्र के विजयपुर गांव में डायरिया का प्रकोप जहां शुरू है।
वही आमापड़री में भी बीमारी पहुंचने लगी है। जानकारी के अनुसार रामकली पति नर्मदा केवट उम्र 35 वर्ष डायरिया से पीड़ित होने पर उपचार के लिए एम्बुलेंस वाहन 108 के माध्यम से चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वही खोखवा गांव में भी कई लोगों के बीमार होने की भी जानकारी मिली है। जिनका उपचार चितरंगी सीएससी में चल रहा है।