मोदी कल मध्यप्रदेश के पिपरिया में करेंगे सभा

भोपाल, 13 अप्रैल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मोदी कल सुबह लगभग पौने 12 बजे पिपरिया में सभा को संबोधित करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे भोपाल के राजा भोज विमानतल से विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे।

श्री मोदी के एकदिवसीय प्रवास के पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री का राज्य में प्रवास होगा। ये प्रवास चुनाव के दौर में सबको नई ऊर्जा और उत्साह देगा।

Next Post

प्रशासन बच्चे को बचाने में जुटा, हरसंभव प्रयास जारी : यादव

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 अप्रैल  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में खुले बोरवेल में गिरे बच्चे के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बचाव दल बच्चे को बचाने के हरसंभव प्रयास में जुटा है और खुले बोरवेल […]

You May Like

मनोरंजन