पता पूछने के बहाने मारपीट कर छीनी सोने की चेन 

हबीबगंज में शासकीय कर्मचारी के साथ हुई वारदात

भोपाल, 29 नवंबर. हबीबगंज इलाके में गुरुवार रात करीब ग्यारह बजे पता पूछने के बहाने तीन बदमाशों ने एक शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार योगेंद्र सिंह चौहान (59) ग्यारह सौ क्वार्टर हबीबगंज में रहते हैं और नर्मदा भवन में नौकरी करते हैं. गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे वह घर के बाहर टहलते हुए कुत्ते को रोटी डालने और गाड़ी को गैराज में रखने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेन रोड पर पहुंचे, वैसे ही वहां खड़े कुछ लड़कों में एक उनके पास पहुंचा. वह ई-9 अरेरा कालोनी का पता पूछने लगा. उसके पीछे दो और साथी पहुंच गए. एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करते हुए जमीन पर गिरा दिया, जबकि उसका साथी छोड़ दे भाई करते हुए उनके गले से सोने की चैन खींचने लगा. लूटपाट का अंदेशा होते ही योगेंद्र ने अपनी चेन के मजबूती के साथ पकड़ लिया तो वह टूट गई. टूटा हुआ हिस्सा छीनकर युवक ने अपने पास रख लिया और पास खड़ी बाइक पर सवार होकर तीनों हनुमान मंदिर की तरफ भाग निकले. बदमाशों के भागने के बाद योगेंद्र ने डायल 100 को सूचना दी. शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी चले गए थे. वापस लौटने के बाद उन्होंने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

0000000

आग से झुलसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

पत्नी का गंभीर हालत में चल रहा इलाज

भोपाल, 29 नवंबर. बिलखिरिया इलाके में आग से झुलसे बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घर में सोते समय बिस्तर में आग लग गई थी, जिससे दंपति झुलस गए थे. जानकारी के अनुसार कमल सिंह (67) अपनी पत्नी कृष्णा के साथ ग्राम पड़रिया काछी बिलखिरिया में रहते थे. उनके नाते-रिश्तेदार भी आसपास ही रहते हैं. कमल सिंह लकवग्रस्त थे. बुधवार देर रात पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं निकलता देखा. मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे तो दंपति बुरी तरह से झुलस चुके थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गुरुवार को कमल सिंह की मौत हो गई. महिला का इलाज चल रहा है.

Next Post

समझें रिश्तों की रिवेंज साइकोलॉजी

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email     आए दिन अखबारों में ऐसी खबरें देखने को मिलती हैं कि पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया या किसी ने रिश्ता टूटने के बाद अपने साथी की अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया […]

You May Like