लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

चार लाख इक्यान्वे हजार एक सौ दस रूपये की राशि सहित नकली पिस्टल मोटर साईकिल जप्त

तेन्दूखेडा/दमोह: जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्राईवेट बैंक के कर्मचारी से तीन आरोपियो ने मोटरसाईकिल अड़ाकर नकली पिस्टल की धौंस दिखाकर कर्मचारी से स्वसहायता समूह के द्वारा जमा की गई राशि चार लाख इक्यान्वे हजार लूट ली गई थी. उक्त संबंध में कर्मचारी हरेन्द्र लोधी द्वारा थाने में जानकारी दी गई थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी व तेन्दूखेडा एसडीओपी देवी सींग ठाकुर ने थाना प्रभारी फेमिदा खान सहित पुलिस स्टाप को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, निष्पक्ष पुलिस ने आरोपी को पकडने टीम गठित कर सघनता से कार्यवाही कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई पूरी राशि सहित एक नकली पिस्टल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई.
ये आरोपी हुये गिरफ्तार
इस संबंध में एसडीओपी देवी सींग ठाकुर ने बताया कि दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपियो को पकडने सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 3 संदेही को पकड़कर पूछताछ की. तो उन्होंने पुलिस के सामने पूरा घटना क्रम बखान कर लूट की राशि जप्त करा दी, आरोपियो ने हेमंत जोशी पिता गोपाल जोशी उम्र 32 साल तेन्दूखेडा, प्रवेन्द्र उर्फ फौजी पिता शंकर लाल विश्वकर्मा उम्र 44 साल तेन्दूखेडा व रिन्कू पिता हरी मोहन जोशी 20 साल निवासी नदीपुरा उत्तरप्रदेश से पूरी राशि बरामद की. विशेष बात यह है कि आज तक जितने भी मामले लूट चोरी डकैती के देश व प्रदेश मे हुये मामलो में गिरफ्तारी व राशि भी जप्त होती है. परतुं 24 घंटे से कम समय में तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियो की गिरफ्तारी के साथ साथ लूट की पूरी राशि अधिक जप्त किये है. चूकि लूट के शिकार प्राईवेट बैंक कमी में थाने में जो जानकारी दी थी, उसमे हीरेन्द्र लोधी ने 4 लाख 91 हजार रूपये की लूट होना बताया था, जबकि पुलिस ने 4 लाख 91 हजार 130 रूपये की राशि जप्त की है.
अपराध हुई थी आजीवन कारावास की सजा
इस संबंध मे एसडीओपी देवीसीग ठाकुर ने बताया कि लूट का एक आरोपी प्रवेन्द्र उर्फ फौजी निवासी तेन्दूखेडा करीब 20 वर्ष पूर्व कुम्हारी थाना जिला दमोह के अंतर्गत एक बड़ी लूट के साथ जिससे लूट की थी उसकी हत्या करने के कारण न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंण्डित हो चुका है.

आरोपियो की गिरफ्तारी में ये रहे उपस्थित
दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में देवी सींग ठाकुर एसडीओपी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक फेमिदा खान, उपनिरीक्षक पूरन सींग, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा,प्रधान आरक्षक पूरन सिंह, सालिम खान,आरक्षक महेश कुमार, रंजीत राणा, योगेश,विमल कुमार, राहुल कोष्टा,राजेन्द्र सिंह, नंदलाल कुर्मी का विशेष योगदान रहा

Next Post

उच्च न्यायालय की लोक अदालत में 175 प्रकरणों का निराकरण

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक के अवार्ड पारित इंदौर: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आज नेशनल लोक अदालत सम्पन्न हुई. इस लोक अदालत में 175 प्रकरणों का निराकरण हुआ। निराकृत प्रकरणों में एक […]

You May Like

मनोरंजन