क्रिप्टो करंसी की भारत में मान्यता नहीं- वित्त राज्यमंत्री

इंदौर: भारत में क्रिप्टो करंसी की मान्यता नहीं है. आतंकवाद को आर्थिक मदद एवं मनी लांड्रिंग केस में सभी देशों को मिलकर काम करना होगा, अकेले कोई भी देश इसको रोक नहीं सकता है. ईएजी की बैठक में सभी देशों के सुझाव और सलाह अनुसार काम किया जाएगा.यह बात आज सुबह केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से कही. यूरेशिया ग्रुप बैठक के शुभारंभ में राज्यपाल के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होने आए थे. शुभारंभ के बाद चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि डिजिटल पेमेंट और आधुनिक तकनीक के संबंध में लगातार कानून में परिवर्तन कर रहे हैं.

नए काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. साइबर क्राइम, डिजिटल पेमेंट और अरेस्ट को लेकर देश की सभी एजेंसियां काम कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ जारी है. एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अडानी का नहीं सबका पोर्ट है, नशे को लेकर हमारी एजेंसी ने मादक प्रदार्थ पकड़ा है, ऐसा होता तो तो कारवाई नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत में मनी लांड्रिंग केस में कानून में बदलाव करके आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय कानून और संगठन से हमारी एजेंसीयां संपर्क में है । सरकार भगोड़ों के लाने के प्रयास कर रही है. अंत में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने क्रिप्टो करंसी के बारे में कहा कि भारत में इसको मान्यता नहीं है. साथ ही उन्होंने इंदौर में सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, महापौर और केंद्र सरकार के अवर सचिव विवेक अग्रवाल की तारीफ की.

Next Post

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सैयद मोदी इंटरनेशनल के क्वार्टरफाइनल में

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने अंदाज में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल […]

You May Like