इंदौर: भारत में क्रिप्टो करंसी की मान्यता नहीं है. आतंकवाद को आर्थिक मदद एवं मनी लांड्रिंग केस में सभी देशों को मिलकर काम करना होगा, अकेले कोई भी देश इसको रोक नहीं सकता है. ईएजी की बैठक में सभी देशों के सुझाव और सलाह अनुसार काम किया जाएगा.यह बात आज सुबह केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मीडिया से कही. यूरेशिया ग्रुप बैठक के शुभारंभ में राज्यपाल के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होने आए थे. शुभारंभ के बाद चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि डिजिटल पेमेंट और आधुनिक तकनीक के संबंध में लगातार कानून में परिवर्तन कर रहे हैं.
नए काम में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. साइबर क्राइम, डिजिटल पेमेंट और अरेस्ट को लेकर देश की सभी एजेंसियां काम कर रही है. अपराधियों की धरपकड़ जारी है. एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अडानी का नहीं सबका पोर्ट है, नशे को लेकर हमारी एजेंसी ने मादक प्रदार्थ पकड़ा है, ऐसा होता तो तो कारवाई नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत में मनी लांड्रिंग केस में कानून में बदलाव करके आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय कानून और संगठन से हमारी एजेंसीयां संपर्क में है । सरकार भगोड़ों के लाने के प्रयास कर रही है. अंत में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने क्रिप्टो करंसी के बारे में कहा कि भारत में इसको मान्यता नहीं है. साथ ही उन्होंने इंदौर में सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, महापौर और केंद्र सरकार के अवर सचिव विवेक अग्रवाल की तारीफ की.