पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सैयद मोदी इंटरनेशनल के क्वार्टरफाइनल में

लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने अंदाज में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

 

सिंधु ने पहले दौर में अनमोल खरब को हराने के बाद दूसरे दौर में इरा शर्मा के खिलाफ मुश्किल जीत दर्ज की। उन्होंने 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-15 से जीत हासिल की।

 

महिला एकल में 18वीं रैंकिंग वाली सिंधु ने पहला गेम आसानी से जीता। लेकिन 147वीं रैंकिंग की इरा शर्मा ने दूसरे गेम में शानदार 10 अंकों की बढ़त बनाकर 11-1 की लीड ले ली। इरा ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मुकाबला निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। ब्रेक तक इरा ने 2 अंकों की मामूली बढ़त ले रखी थी। हालांकि, सिंधु ने दमदार वापसी करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर किया और फिर लगातार छह अंक जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। अब उनका मुकाबला चीनी खिलाड़ी डाई वांग से होगा।

 

वहीं, लक्ष्य सेन ने इजराइल के डेनियल डुबोवेंको को आसानी से 21-14, 21-13 से हराया। अब उनका सामना भारत के मीराबा लुवांग मैस्नाम से होगा।

 

भारत की 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पॉर्नपिचा चोईकीवोंग को 21-18, 22-20 से हराकर सबको चौंका दिया। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।

 

उन्नति हुड्डा ने दोनों ही गेमों में शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए अच्छी शुरुआत की। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहले गेम में 11-6 की बढ़त बनाई, इससे पहले चोइकेवोंग, जिन्होंने इससे पहले अब तक हुए दोनों ही मुकाबलों मं उन्नति को शिकस्त दी थी, ने इसे 18-18 पर बराबर कर दिया। हालांकि, हुड्डा ने अंतिम तीन अंक जीतकर शुरुआती गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी इसी तरह का खेल देखने को मिला, जिसमें हुड्डा 11-6 से आगे थीं, लेकिन इसके बाद चोइकीवोंग ने 12-12 से बराबरी कर ली। ब्रेक के बाद दोनों शटलरों ने कई बार बढ़त अपने अपने नाम की लेकिन आखिर में हुड्डा ने अपने पहले मैच-प्वाइंट मौके को भुनाते हुए मैच जीत लिया।

Next Post

कृषि भूमि का अनुबंध कर 11 लाख हड़पे

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धोखाधडी का प्रकरण दर्ज जबलपुर: कृषि भूमि का अनुबंंध कर 11 लाख रूपए हड़प लिये गये। बरेला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक  मुकेश पटैल 48 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया ने लिखित […]

You May Like