प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत के बाद शुरू हुआ मरम्मत कार्य

मामला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन पर बिजासन से खलघाट तक का
कई स्थानों से हो गया था क्षतिग्रस्त, वाहन चालक थे परेशान
सेंधवा: मप्र से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3 पर बिजासन से खलघाट तक के 80 किमी का हिस्सा अनेकों स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था. मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाने को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत के 3 दिन बाद ही ही मरम्मत कार्य प्रारम्भ हो चुका है.गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बीएल जैन ने इस मामले को लेकर 17 नवम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक शिकायत ई-मेल द्वारा प्रेषित की गई थी. उसमें बताया था कि राष्ट्रीय राजमर्गा क्रं. 3 के इंदौर से मुम्बई वाले हिस्से मे महाराष्ट्र एवं मप्र की सीमा बिजासन से खलघाट तक का लगभग 80 किमी मार्ग विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा के मध्य व घाट सेक्शन में अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

लेकिन कंसेष्नायर (रियायतग्राही) द्वारा बारिश समाप्ति के एक माह बाद भी मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया है. जिससे आम जनता को टोल टैक्स देने के बाद भी बदहाल फोरलेन सड़क पर आवागमन करना पड़ रहा है. इसके कारण वाहनों की नुकसानी तो होती ही है, कई बार दुर्घटनाओं मे कई लोगो को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. श्री जैन द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपियां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गड़करी एवं चेयरमेन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली को भी प्रेषित की गई थी जिसमे सड़क की दुर्दशा के बारे में अवगत कराकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई थी.

दो सप्ताह में हो जाएगा पूरा
श्री जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के पश्चात् प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंदौर द्वारा मुझे पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि रियायतग्राही (कंसेष्नायर) मेसर्स युनिम्ेस्ट इंफ्रा वेंचर को शिकायत अग्रेषित करके इस संबंध में अपना उत्तर प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है. इस संदर्भ में रियायतग्राही मेसर्स युनिम्ेस्ट इंफ्रा वेंचर ने अपने ई-मेल 20.11.2024 द्वारा अपनी टिप्पणियां प्रस्तुत की है जिसमें कहा गया है है कि हमने सेंधवा की ओर घाट खंड में पैच सुधार कार्य शुरू कर दिया है तथा सुधार कार्य अगले 2 सप्ताह में पूरा हो जाएगा. श्री जैन ने आज स्वयं इस मार्ग का अवलोकन कर मरम्मत वाले स्थानों की तस्वीरें ली, जिसमें मरम्मत कार्य चल रहा था

Next Post

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 29 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती कथित घोटाले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में निलंबित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कुंतल घोष को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी। न्यायमूर्ति […]

You May Like