जबलपुर: शहर में कचरा उठाने को लेकर खुली गाडिय़ों में इनको एक स्थान है दूसरे स्थान पहुंचाया जा रहा है। जिसके कारण यह खुला हुआ कचरा सडक़ों पर गिर जाता है या यहां के आसपास निकलने वाले लोगों को काफी दुर्गंध से गुजरना पड़ता है। जिस पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वहीं शहर की जगह-जगह से उठाए हुए कचरे और विसर्जन सामग्रियों को खुले डंपर में भरकर पहुंचाया जाता है, जिसपर उन गाडिय़ों को ढकने और व्यवस्थित रूप से ले जाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके कारण पूरे रास्ते भर इस कचरे की दुर्गंध आती रहती है और यहां से कई बार यह कचरा रास्ते में गिरता हुआ भी नजर आता है।