ग्वालियर। मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे जो दोपहर बाद रिमझिम बारिश में बदल गए। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर आ गया पर ग्वालियर में अभी तक तेज मूसालाधार बारिश नहीं हुई है। शहर के लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है।
बादल और रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहाना होने के चलते पिकनिक स्पॉट पर चहल पहल बढऩे लगी है।
ग्वालियर में गत रोज दोपहर हल्की रिमझिम से मौसम सुहाना हुआ तो उमस भरी चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। इसके बाद मगंलवार दोपहर को हुई हल्की फुहार से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना कि अभी एक सिस्टम एक्टिव है जिसका असर 16 अगस्त तक रहेगा।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है, जो 16 अगस्त तक अच्छी बारिश करा सकता है। अगले दो दिन मौसम के लिहाज से काफी अच्छे होने वाले हैं। इसके बाद उमस बढ़ेगी और लोग पसीना पसीना हो सकते हैं।
पिछले तीन दिन में मौसम सुहाना बना हुई है। हल्की रिमझिम के बीच शहर के आसपास पहाड़ी इलाकों में बरसाती झरने बहने लगे हैं। जिस कारण इन स्पॉट पर पिकनिक मनाने वालों की चहल-पहल बढऩे लगी है। ग्वालियर के तिघरा, भदावना, सुतानगढ़, बरई-पनिहार तिघरा का कैचमेंट एरिया में पिकनिक का लुफ्त लेने लोग पहुंचने लगे हैं।