जंगली सियार के हमले से मासूम बच्ची की मौत

घर के आंगन में खेल रही थी मासूम, सियार ने किया हमला

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 जुलाई, वन परिक्षेत्र मऊगंज जिले के अन्तर्गत आने वाली नईगढ़ी तहसील के टटिहरा गांव में दो वर्षीय मासूम सुबह 9 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने खुले आंगन में खेल रही थी. तभी जंगली सियार बच्ची को उठाकर ले गया. हल्ला गुहार सुनकर परिजन दौड़े जिसके बाद सियार बच्ची को छोडक़र भाग गया. जिसे नईगढ़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बच्ची के पिता को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में पांच हजार की सहायता राशि प्रदान की. इसके साथ ही क्षतिपूर्ति सहायता राशि 8 लाख प्रदान करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. जल्द ही राशि पीडि़त को प्रदान की जायेगी.

बताया गया है कि नव्या पटेल दो वर्ष सुबह 9 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी. तभी जंगली सियार नव्या को गले से पकड़ कर घसीटते हुए भागा. परिजन पीछे दौड़े जिसके बाद सियार बच्ची को छोडक़र चला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज नयन तिवारी, परिक्षेत्र सहायक शिवराजपुर विष्णुदेव सिंह, परिक्षेत्र सहायक मऊगंज दिलीप गौतम बीट प्रभारी गौरी अम्बिकेश मिश्रा और बीट प्रभारी कदुआवन दिनेश पटेल मौका स्थल पर पहुंचे. परिवार को शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा यथा संभव मदद करने प्रदान करने का आश्वासन दिया. मौके स्थल के पास मिट्टी पर खून के धब्बों के निशान और खरोंच के निशान पाए गए हैं. वन मंडलाधिकारी रीवा के निर्देशानुसार परिक्षेत्र अधिकारी मऊगंज द्वारा स्थानीय वन अमले को त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित करते हुए मृतक बच्ची के पिता को तत्काल आर्थिक मदद के तौर पर 5000/रु की सहायता राशि प्रदान की गई. जनहानि क्षतिपूर्ति सहायता राशि 800000 प्रदान करने की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है तथा शीघ्र ही अन्य कागजी कार्यवाही पूर्ण होने पर राशि पीडि़त को प्रदान कर दी जाएगी. साथ ही वन अमले द्वारा ग्रामीणों को सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई.

Next Post

भारत ने टॉस जीता, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पल्लेकेल 28 जुलाई (वार्ता) भारत ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीत के बाद कहा कि मौसम को देखते हुए […]

You May Like