मजदूर ने साथियों के साथ की सिविल इंजीनियर की हत्या

प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ हादसा
ऑफिस में घुसकर की तोड़फोड़, पानी फैलाने की बात पर हुआ था विवाद

इंदौर: खुड़ैल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में बन रही प्रधानमंत्री आवास योजना की एक निर्माणाधीन मल्टी में पानी फैलाने की बात पर विवाद हो गया. यहां पर एक सिविल इंजीनियर ने एक मजदूर को पानी फैलाने की बात पर डांट दिया था. आक्रोशित मजदूर ने कुछ देर बाद अपनी साथियों के साथ आकर ऑफिस में तोड़फोड़ कर सुपरवाइजर को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने इंजीनियर पर हमला किया, उन्हें भी चोंटे आई है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आरोपियों की तलाश शुरु की.

डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि घटना खुडै¸ल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में दोपहर एक से दो के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही एक नीलगिरी अपार्टमेंट के ऑफिस में हुई. मल्टी के प्रोजेक्ट सिविल इंजीनियर 23 वर्षीय अजय सिंह पटेल ने पुलिस को बताया कि एक संतोष नामक मजदूर उसकी पत्नी के साथ ऑफिस के बाहर रखी पीने के पानी की टंकी से हाथ पैर साफ कर रहा था, जिसे मल्टी के सुपरवाइजर हुसैन ने संतोष और उसकी पत्नी को डांटा था. उसी दौरान हुसैन और संतोष में विवाद हो गया. हुसैन ने पास पड़ा एक डंडा उठाकर संतोष को मार दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों को समझा कर अलग अलग कर दिया था.

मगर संतोष घटना के कुछ देर बाद अपने साथियों मनीष बंजारा, पंकज बल्ला, सावन के साथ आशु शर्मा और छोटू व सुषमा के साथ फिर वहां पर आ धमके. इस दौरान सभी ने मिल कर ऑफिस पर पत्थराव कर दिया. जिससे ऑफिस में रखा सामान व कांच क्षतिग्रस्त हो गए. इसी दौरान आरोपियों ने शाहरुख खान और हुसैन पर चाकूओं से हमला कर दिया. जिससे घबरा कर हुसैन अपनी जान बचा कर ऑफिस के पीछे वाले गेट से भागने लगा. मगर सभी आरोपियों ने उसे घेर कर चाकुओं से गोद दिया. हुसैन को बचाने पहुंचे शाहरुख पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि अधिक खुन बहने से 23 वर्षीय हुसैन पिता इकबाल खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की

Next Post

शातिर बदमाश पर लगा एनएसए

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी जिस पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाली टीआई भुवन […]

You May Like