जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने शातिर बदमाश अनुराग ठाकुर के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी जिस पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाली टीआई भुवन प्रसाद देखमुख ने बताया कि अनुराग ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर 27 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा सिंघई कालोनी थाना कोतवाली का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2014 से अपराध घटित किये जा रहा है.
जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, चाकूबाजी, मारपीट आदि के 18 अपराध दर्ज है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, किंतु अनुराग ठाकुर आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था।