लेबनानी प्रधानमंत्री ने इज़रायली युद्धविराम उल्लंघनों को रोकने के लिए दबाव डालने का किया आह्वान

बेरूत, 29 नवंबर (वार्ता) लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने गुरुवार को इजरायल पर हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम समझौते के उल्लंघन को रोकने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया। लेबनान के मंत्रिमंडल की मंत्रिपरिषद के एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

श्री मिकाती ने यह टिप्पणी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान की। इस दौरान उन्होंने बुधवार तड़के संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

अपनी बातचीत के दौरान श्री मिकाती ने “इजरायल की आक्रामकता को रोकने और इस संबंध में एक समझ तक पहुंचने” में सहायता के लिए मैक्रॉन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि लेबनानी सेना ने दक्षिणी लिटानी सेक्टर में अपनी तैनाती बढ़ाने की योजना के साथ दक्षिण, बेका और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में मिशन शुरू कर दिया है।

Next Post

बीएचईएल भोपाल को मिला महत्वपूर्ण आर्डर

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन