ग्वालियर। शहर में एक अधेड़ व्यक्ति को युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। फूलबाग चौराहे पर युवती और महिला ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे की है, जहां अधेड़ की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे पर ई-रिक्शा में बैठकर जा रही युवती को अधेड़ व्यक्ति ने छेड़ दिया। अधेड़ की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ई-रिक्शा से उतर गई और युवती ने एक महिला के साथ मिलकर उसे खरी खोटी सुना डाली। आरोपी की फूलबाग चौराहे पर ही चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान अधेड़ व्यक्ति युवती और महिला के पैर छूते हुए माफी मांगते हुए नजर आया। तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। पुलिस के मुताबिक युवती के द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर कोई शिकायत होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध महिला और युवती के द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और जल्द ही इसमें उचित कार्रवाई की जा सकती है।