जननी 108 एम्बुलेंस के अंदर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

मऊगंज/हनुमना, 28 नवम्बर, हनुमना थाना अन्तर्गत 108 एम्बुलेंस के अंदर किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जजनी 108 एम्बुलेंस का चालक भी वारदात में शामिल रहा.

दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र का है जहां जननी 108 एंबुलेंस के अंदर किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस पूरे घटना मे जननी 108 एंबुलेंस के चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है जबकि घटना की रिपोर्ट पीडि़ता द्वारा 25 नवंबर को हनुमान थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई. जिसमे पुलिस ने उसी दिन किशोरी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया था पर मामला दबा रहा. बीते 27 नवंबर की सायंकाल 4 बजे एंबुलेंस चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित उसके साथी राजेंद्र उर्फ राजेश केवट दोनों निवासी शिवराजपुर थाना नईगढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. आरोपी वहां मरीज के फोन पर पहुंचे थे बताया जाता है कि मऊगंज जननी 108 एंबुलेंस के चालक वीरेंद्र चतुर्वेदी पुत्र राम बहादुर चतुर्वेदी उम्र 35 साल ने अपने साथी के साथ जननी 108 भोपाल कार्यालय से आये फोन पर मरीज को लेने हनुमना थाना क्षेत्र के लासा गांव गया था तभी जननी 108 चालक के साथ मौजूद उसके साथी ने फोन करते हुए अपने एक परिचित किशोरी को मिलने के लिए बुलाया था. जब किशोरी एंबुलेंस के समीप पहुंची तो चालक और उसके साथी ने किशोरी को एंबुलेंस के अंदर बंधक बना लिया, जिसके बाद एंबुलेंस के अंदर ही किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है.

Next Post

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर मड़वास पुलिस ने की कार्यवाही

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -वाहन समेत लगभग 20.24 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त   नवभारत न्यूज मड़वास 28 नवंबर। अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चौकी मड़वास पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन समेत लगभग 20.24 लाख रुपये कीमती मशरुका […]

You May Like