ब्रिगेडियर संजय शर्मा पहुंचे सैनिक स्कूल, किया निरीक्षण

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 नवम्बर, सैनिक स्कूल रीवा में ब्रिगेडियर संजय शर्माएचीफ इंजीनियर (एयरफोर्स) प्रयागराज का आगमन हुआ. विदित हो किब्रिगेडियर संजय शर्मा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा के पुरा छात्र हैं. सर्वप्रथम ब्रिगेडियर संजय शर्मानें निर्माणधीन गर्ल्स हॉस्टल का अवलोकन व निरीक्षण किया.

अपरान्ह 1बजे ब्रिगेडियर संजय शर्मा नें सैनवा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तदुपरांत विद्यालय के मानेकशा सभागार में विशेष सभा का आयोजन किया गया. ब्रिगेडियर संजय शर्मानें कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्पक नहीं है. सैनिक स्कूनल ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए बच्चोंि में ऐसे गुण विकसित करता है जिससे कि वे एक सक्षम अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर सकें. इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि नें यू पी एस सी. एन डीए की लिखित परीक्षा में चयनित हुए कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अगले चरण कीएस एस बी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही एस एस बी परीक्षाओं की बारीकियों की भी जानकारी दी. अंत में कर्नल अविनाश रावल, प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा नें स्मृति चिन्ह देकर ब्रिगेडियर संजय शर्माको सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर लेफ्टिनेन्ट कर्नल ए पी एस भुल्लर, डॉ आर एस पाण्डेय, वरिष्ठ अध्यापक, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी व कैडेट्स उपस्थित रहे.

Next Post

झीकड़ा खेड़ा में हॉट पिपलिया उद्दहन परियोजना का कोई बांध नहीं बनेगा-भंवरा 

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली(सुनील योगी) बुधवार 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से बागली जनपद क्षेत्र से झीकडा खेड़ा क्षेत्र से जुड़े किसान परिवारो के 100से अधिक सदस्य भारतीय किसान संघ के बैनर तले झीकडा खेड़ा क्षेत्र में बना रहे […]

You May Like

मनोरंजन