नवभारत
बागली(सुनील योगी) बुधवार 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से बागली जनपद क्षेत्र से झीकडा खेड़ा क्षेत्र से जुड़े किसान परिवारो के 100से अधिक सदस्य भारतीय किसान संघ के बैनर तले झीकडा खेड़ा क्षेत्र में बना रहे नर्मदा संग्रह बांध का विरोध करते हुए बागली विधायक मुरली भंवरा के सेवा सदन (घर)द्वारा के सामने धरने पर बैठे ।दूसरे दिन गुरुवार को भी धरना जारी रहा इस बीच बागली विधायक मुरली भंवरा ने मोबाइल पर उच्च अधिकारियों से परामर्श लेते हुए आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में प्रशासन को अवगत करा रहे हैं।गुरुवार को शाम 6 विधायक स्वयं धरने पर बेठी किसान परिवारकी महिलाओं के मध्य पहुंचे और हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह अपनी ओर से बाधं प्रबंध समिति और देवास जिला कलेक्टर को झीकड़ा खेड़ा में बाध नहीं बनाके लिए लिख कर दे देंगे और उनका प्रयास है। कि संबंधित स्थान पर 250 से अधिक किसान परिवारों को प्रभावित करने वाला जलाशय नहीं बनवाया जाएगा। इस दौरान श्रीमती ललिता मुरली भंवरा भी महिलाओं के मध्य पहुंची और आग्रह किया कि वह धरना समाप्त कर दें उनकी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में संबंधित क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 24 00 बीघा जमीन जलाशय के चलते प्रभावित हो रही है तथा 250 परिवारों का सीधा-सीधा नुकसान हो रहा है। उनका कहना है वह विकास की योजनाओं में साथ है लेकिन यह बाधं स्थान परिवर्तित करते हुए अन्य स्थान पर बनवाया जाए ताकि किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा बड़ी मुश्किल से किसानों ने मेहनत करते हुए पथरीली जमीनों को उपजाऊ करते हुए बेहतर कृषि योग्य बनाया है ऐसे में जलाशय के चलते इतनी कीमती जमीन यदि जल मग्न हो जाएगी तो सीधा-सीधा देश का नुकसान है। विधायक मुरली भंवरा ने भी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम को रोकते हुए कुछ देर मांग कर रहे किसानों के बीच रुक कर धरना समाप्त करने के लिए अनुरोध किया। खबर लिखे जाने तक महिला प्रदर्शनकारी अपने-अपने घर की ओर जाने लगी थी। पुरुष कुछ संख्या में धरना स्थल पर जरूर डटे हुए हैं उनका कहना है। कलेक्टर से बात करके वह धरना समाप्त कर देंगे।