चाकूबाजी और वसूली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने चाकूबाजी और अवैध वसूली के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरियादी अल्ताफ और निजाम धानक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 928/24 और 922/24 के तहत मामला दर्ज किया था।

 

पुलिस ने घटना की जांच के दौरान 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मुखबिर की सूचना पर पाकीजा रोड से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी सोनू उर्फ अरबाज (22) और सलमान उर्फ मॉडल (20) ने पूछताछ में अपराध कबूल किया और कान पकड़कर माफी मांगते हुए मेहनत से जीवनयापन करने का वादा किया।

 

इस कार्रवाई में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Next Post

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने निकाला जुलूस

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कार में आगजनी का मामला इंदौर। घनश्याम दास नगर निवासी नवीन राव की स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। फरियादी ने बताया कि 26 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे उन्होंने […]

You May Like