दो दिनों से ग्राम मेढ़ाखार में बाघ ने जमाया डेरा

अनूपपुर: जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के ग्राम पंचायत लपटी के ग्राम मेढ़ाखार में बीते दो दिनों से बाघ अपना डेरा जमाए हुए हैं, जिसने रविवार को बाघ ने भैंस का शिकार किया। बाघ के निरंतर विचरण पर वन अधिकारी के साथ पुलिस एवं राजस्व अमला बाघ की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। प्रशासन ने बाघ की गतिविधियों पर निगरानी के लिए जगह-जगह ट्रेप कैमरे भी लगाए हैं।

ज्ञात हो कि 1 दिसम्बर की मध्य रात्रि एक बाघ को पुष्पराजगढ़ तहसील व वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दोनिया-बिजौरी गांव के बीच कुछ राहगीरों ने देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल होने पर वनविभाग के अधिकारी हरकत में आयें। सोमवार को ग्राम पंचायत लपटी के ग्राम मेढ़ाखार में बीच बस्ती में भैंस पर हमला कर मार दिया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ के कारण बाघ वहां से भाग कर कुछ दूर स्थित झाड़ियों में पूरे दिन विश्राम करने बाद शाम मृत भैंस के पास जा रहा था, तभी ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर फिर से झाड़ियों में चला गया।

रात होने पर वह फिर से भैंस के मांस को रात में खाया। मंगलवार को बाघ फिर से झाड़ियों के बीच पूरे दिन बिताने बाद शाम होते ही निकल कर भैंस के पास जो झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ है के पास पहुंचा है। बाघ के निरंतर विचरण पर जिला प्रशासन निरंतर निगरानी कर रहा हैं, मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत अजय कुमार पांडेय ने भी क्षेत्र के नागरिकों को वन्यप्राणी बाघ के विचरण क्षेत्र से दूरी बनाए रखने तथा वनविभाग निरंतर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

फ्लेम बर्न से पीडि़त मरीज को एयर एम्बुलेंस से भेजा बैंगलोर

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूर्व में 4 मरीजों को दिया जा चुका है  लाभ जबलपुर: पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसका एक उदाहरण है जबलपुर की निवासी 76 वर्षीय श्रीमति फूलमति पाण्डे, जो […]

You May Like