सड़क के नाम पर पड़े हैं गिट्टी और पत्थर
जबलपुर: मदन महल स्टेशन से कछपुरा और विजय नगर जाने वाली लिंक रोड लगभग गायब हो गई है। इस मार्ग के सहारे आवाजाही करने वाले हजारों लोगों के सामने अब रोजाना मुसीबत खड़ी हो रही है और वे मजबूरी में गिरते-पड़ते आवागमन कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि सड़क को नए सिरे से बनाने का प्रस्ताव लम्बे समय से नगर निगम के पास धूल खा रहा है। लेकिन किसी ने इसके लिए पैरवी नहीं की जिससे प्रस्ताव हकीकत में नहीं आ पाया।
नगर निगम शहर के अंदर केवल डामरीकरण में ही करोड़ों खर्च कर देता है, इस सड़क के लिए अभी तक प्रस्ताव भेजा नहीं गया है जबकि निगम चाह ले तो सड़क को जल्द बनवा सकता है।बताया जाता है कि मदन महल रेलवे स्टेशन से लेकर कछपुरा ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क बेहद जर्जर हो गई है, कुछ जगह तो सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं बची है और यही कारण है कि लोग यहाँ से आवागमन करने में डर रहे हैं लेकिन मजबूरी यह है कि उनके पास दूसरा कोई रास्ता ही नहीं है।
गुलौआ तालाब के सामने फिसलन भरी सड़क
शहर की सड़के कहीं जर्जर तो कहीं फिसलन भरी हो चुकी हैं। इसकी बानगी संजीवनी नगर से ग़ुलौआ तालाब जाने वाली सड़क पर देखने को मिली। इस मार्ग पर नाली निर्माण में के लिए लाई गई रेत गिट्टी फैल चुकी है जिसपर वाहन फिसल रहे हैं। लोगो का कहना है वे यदि इस मार्ग का उपयोग न करें तो फिर उन्हें मदन महल और विजय नगर होकर शहर आना पड़ेगा। इतना लम्बा चक्कर काटने से बचने के लिए लोग इस फिसलन भरे मार्ग का ही सहारा ले रहे हैं। कुछ समय पहले नगर निगम ने लाखों रुपये की लागत से इस मार्ग का डामरीकरण कराया था। ताकि लोगों को आवाजाही करने में कोई परेशानी ना हो। लेकिन इसके बाद नाली निर्माण के चलते सड़क फिसलन भरी हो चुकी है और निगम आंखें मूंदे बैठा हुआ है।
इनका कहना है
जल्द ही लिंक रोड का टेंडर निकाला जाएगा और इस रोड को जनता के लिए फिर से बनाया जाएगा।
कमलेश श्रीवास्तव, कार्य. यंत्री जल / लोनिवि, नगर निगम