दमिश्क, 27 नवंबर (वार्ता) इजरायली युद्धक विमानों ने बुधवार आधी रात के बाद सीरिया और लेबनान के बीच आधिकारिक और अनौपचारिक 10 सीमा क्रॉसिंग को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक अन्य घायल हो गए। सीरियाई राज्य मीडिया और निगरानी समूहों ने यह जानकारी दी।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायली विमानों ने पहली बार उत्तर-पश्चिमी प्रांत टार्टस के ग्रामीण इलाकों में अल-अरिदा में आधिकारिक क्रॉसिंग पर हमला किया, साथ ही होम्स के केंद्रीय प्रांत के ग्रामीण इलाकों में दबौसिह और जौसिह पर भी हमला किया।
निगरानी समूह के अनुसार, ग्रामीण होम्स में वादी खालिद में अनौपचारिक क्रॉसिंग और अल-कबीर नदी पर तीन पुल, जो सीरिया और लेबनान को अलग करती है, को भी निशाना बनाया गया।
सीरियाई राज्य टेलीविजन ने बताया कि अल-अरिदा क्रॉसिंग पर 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। शाम एफएम रेडियो की एक रिपोर्ट में होम्स में दबौसिह क्रॉसिंग पर छह लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की सूचना दी गई।