एएसपी को सीएसपी ने सौंपा जांच प्रतिवेदन, चोर की लोकेशन ट्रेस
जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी से पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोर के खिलाफ पुलिस ने फरार होने की एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इसके साथ ही एएसपी आनंद कलादगी को सीएसपी एच. आर.पांडे ने जांच प्रतिवेदन भी सौंप दिया हैं। जिसमें पूरे घटनाक्रम और जिम्मेदारों के नाम हैं। इसके अलावा पुलिस ने फरार हुए चोर की तलाश तेज कर दी है। सीएसपी ने बताया कि चोर की लोकेशन टे्रस हुई है टीम आरोपी को पकडऩे रवाना हुई है जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।
विदित हो कि संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी में दर्ज चोरी के प्रकरण में संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी मेंं दर्ज चोरी के प्रकरण में गणेश उर्फ अजय काछी को पकड़ा गया था। घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों की भूमिका और लापरवाही उजागर हुई थी। जब चोर भागा था तब उस वक्त ड्यूटी पर एएसआई रंजीत सिंह ठाकुर तैनात थे। दोपहर करीब 3 बजे के लगभग संदेही पुलिस को चमका देकर फरार हो गया था।
मामले को दबाने की कोशिश
जब आरोपी भाग तो चौकी स्टॉफ ने मामले को दबाने की कोशिश की यहां तक की वरिष्ठ अधिकारियों को तक सूचना नहीं दी थी। आरोपी को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी जब वह नहीं मिला तो मामला उजगार हुआ जिसके बाद अधिकारियों तक बात पहुंची थी।
दर्ज है आठ अपराध
एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। फरार हुए आरोपित पर पुलिस कस्टडी से भागने का अपराध दर्ज कर लिया गया है। जांच प्रतिवेदन सीएसपी ने सौंद दिया गया है।
चीता भी हो चुका है चोरी
विदित हो कि चोर बेखौफ हो गए है जिन्हें खाकी डर नहीं है। 25 अक्टूबर को चौकी की पेट्रोलिंग करने वाली चीता भी चोरी हो गई थी।