‘फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ को ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया यादव ने

भोपाल, 26 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये कहते हुए कि विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने सभी द्वार खोले हैं, अपनी लंदन यात्रा के दौरान ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ को आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया।

डॉ यादव कल अपनी यात्रा के दौरान लंदन में एनआरआई समूह ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश’ द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का लंदन में रॉयल नेशनल होटल में आयोजित प्रवासी समुदाय और ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के सदस्यों से संवाद कार्यक्रम में आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल समेत भारतीय प्रवासी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत बदलते दौर का भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और उनका काम करने का तरीका अपने आप में अलग है। लोकतंत्र के इस पावन मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता प्रधानमंत्री श्री मोदी हैं, उन्हीं के पद चिन्हों पर पूरा देश तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर डॉ यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया।

डॉ. यादव ने कहा कि बदलते दौर में मध्यप्रदेश में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं। हमने अधोसंरचना का क्षेत्र हो या फिर अन्य मूलभूत सुविधाएं, सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि सरकार ने मध्यम श्रेणी से लेकर, इंडस्ट्री तक को डायरेक्टर सब्सिडी देना प्रारंभ किया है। सड़कें बनाईं, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की। औद्योगिक क्षेत्र में लैंड बैंक के मामले में मध्यप्रदेश बेहतर कार्य कर रहा है। पर्यटन, आईटी,हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, शिक्षा, गारमेंट्स सहित हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर व्यापार की दिन दूनी रात चौगनी वृद्धि हो रही है। मध्यप्रदेश निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है, आप निवेश करें, मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है इसी क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर में समिट आयोजित हो चुकी हैं ताकि निवेश आए और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ें।

मध्यप्रदेश के विकास क्रम पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 तक मध्यप्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं। अगले वर्ष 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं। सभी 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन, टूरिज्म के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं।

निवेशकों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है। उन्होंने कहा कि वे उसके लिए सभी को निमंत्रण दे रहे हैं कि सभी लोग मध्यप्रदेश में निवेश करें। विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने सारे दरवाजे खोले हैं।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा इन्दौर हर क्षेत्र में आगे है, इसलिए तो पूरे प्रदेश को इन्दौर जैसा बनाना है। ये बदलते दौर का मध्यप्रदेश है। रीवा, जबलपुर, सागर समेत मध्यप्रदेश के हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है, अब अगला पड़ाव नर्मदापुरम है।

कार्यक्रम को लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मध्य प्रदेश का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता। आज भारत लंदन में सबसे बड़ा निवेशक है।

कार्यक्रम में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के संस्थापक सदस्य एवं एनआरआई मनीष तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश एक छोटा भारत और भारत का दिल है। यहां सभी जगह के लोग बसते हैं।

Next Post

 कस्टडी से फरार आरोपी पर दर्ज हुई एफआईआर

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  एएसपी को सीएसपी ने सौंपा जांच प्रतिवेदन, चोर की लोकेशन ट्रेस जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी से पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोर के खिलाफ पुलिस ने फरार होने की एफआईआर दर्ज कर ली […]

You May Like