पाकिस्तान में जनजातीय समूह ने सात दिन के युद्धविराम पर जतायी सहमति

इस्लामाबाद, 25 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में दो जनजातीय समूहों ने पिछले कुछ दिनों में संघर्ष में 65 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की है।

प्रांतीय सूचना मंत्री और प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अली सैफ ने सोमवार को मीडिया को बताया कि जनजातियों के बीच सात दिनों के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी है और तनाव कम करने के लिए सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, “सरकारी टीम बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रही है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंदियों को वापस करने के लिए भी पूर्ण समझौते पर पहुँच गए हैं।”

श्री सैफ ने कहा कि हितधारकों के साथ बातचीत में सकारात्मक प्रगति हुई है।

गौरतलब है कि कुर्रम जिले में गुरुवार को झड़पें तब शुरू हुईं, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने शिया मुसलमानों को ले जा रहे यात्री डिब्बों के काफिले पर हमला किया, जिसमें 45 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार के हमले के बाद से मरने वालों की संख्या 65 से अधिक हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।

Next Post

महालक्ष्मीनगर में लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक धारदार चाकू बरामद आरोपियों का पहले से हैं अपराधिक रिकॉर्ड इंदौर. लसूडिया पुलिस ने दो आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. […]

You May Like