विदेश मंत्री जयशंकर ने रोम में भारतीय दूतावास के नए चांसरी का उद्घाटन किया

रोम/नयी दिल्ली, (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को इटली के रोम में भारतीय दूतावास की नई चांसरी का उद्घाटन किया और कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी का निरंतर विस्तार है और इससे भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री ने कहा कि “आज रोम में भारतीय दूतावास की नई चांसरी का उद्घाटन करते हुए खुशी महसूस हो रही है।यह हाल के वर्षों में भारत-इटली साझेदारी के निरंतर विस्तार के अनुरूप है। इससे हमें इटली में भारतीय समुदाय को बेहतर सेवा देने में भी मदद मिलेगी।”

इस अवसर पर इटली विदेश मंत्रालय के महासचिव, राजदूत रिकार्डो गुआरिग्लिया, भारत-इटली संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष सीनेटर गुइलियो टेरज़ी और अन्य उपस्थित हुए।

रक्षा मंत्री के वरिष्ठ सलाहकार फ्रांसेस्को एम. तालो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “रोम में नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन। विदेश मंत्री जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों की धुरी के रूप में भारत-भूमध्यसागरीय दृष्टिकोण और कनेक्टिविटी कॉरिडोर आईएमईसी का उल्लेख किया।”

अपने संबोधन में, विदेश मंत्री ने कहा कि “हमारे समुद्री हित और नेविगेशन और शिपिंग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता भी हम दोनों देशों को करीब लाने में मदद करती है। हम अदन की खाड़ी में और वहां शिपिंग के सामने आई कुछ चुनौतियों के जवाब में एक दूसरे से समन्वय कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आज हम आधुनिक संबंधों के लिए इतिहास बना रहे हैं। भारत और इटली समान विचारधारा वाले मित्रों के साथ भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कनेक्टिविटी (आईएमईईसी) के संस्थापक सदस्य हैं और जैसा कि मैं भविष्य पर विचार करता हूं, निश्चित रूप से एक दिन हम इस अवधि पर नजर डालेंगे और इस कनेक्टिविटी कॉरिडोर के बारे में कहेंगे, जिसपर भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान सैद्धांतिक सहमति बनी और यह यूरोप और एशिया के बीच एक गेम चेंजर होगी।”

उन्होंने कहा कि कि इन सभी में, भारत का रूपांतरण संबंधों में एक महत्वपूर्ण कारक रहा है।

 

Next Post

यूएई में यहूदी रब्बी की हत्या के मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अबू धाबी, 25 नवंबर (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने यूएई में रहने वाले इजरायली-मोल्दोवन नागरिक ज़वी कोगन की हत्या के सिलसिले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यूएई के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को यह […]

You May Like

मनोरंजन