स्वदेशी मेला समापन पर मंत्री प्रहलाद पटेल और मंत्री राव उदय प्रताप पहुंचे मेला, की जमकर तारीफ

दमोह. शहर के तहसील ग्राउंड में विगत 10 दिनों से चल रहे मेले का रविवार 24 अगस्त शाम को समापन बेला में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल और राव उदय प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री परिवहन व स्कूल शिक्षा विभाग मप्र, अध्यक्षता केशव डुवोलिया संघ के प्रचारक, विशिष्ट अतिथि अश्विनी नामदेव जिला संघ चालक (आरएसएस), बाबा तेग सिंह अध्यक्ष सिख संघ मप्र, पंडित राम शंकर दुबे महाकाली उपासक ग्राम खुर्शीपार गाडरवारा नरसिंहपुर, नूतन चौधरी बैंकिंग कार्य व माइक्रो फाइनेंस क्षेत्र में, डॉ विकास प्रांत संयोजक स्वालंबी भारत अभियान व अखिल भारतीय संचलन टोली सदस्य, डॉक्टर सोनल राय स्वदेशी मेला संयोजक मंच पर रहे. अतिथियों के स्वागत के पूर्व उदघोष जय स्वदेशी, जय-जय स्वदेशी का नारा दिया गया. प्रज्ज्वलन के बाद अतिथि परिचय व सम्मान (स्मृति चिन्ह, माला,अंग वस्त्र) से किया गया. एकल गीत भारत भूमि बंधन (कु. प्रभाती कुशुमारिया सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया) द्वारा किया गया. इसके उपरांत दमोह के विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान, संचालन समिति व व्यवस्था समिति का परिचय, आभार किए जाने के उपरांत गणेश वंदना रनवेंद्र जी वाराणसी टीम पुरस्कार वितरण व सम्मान आयोजित किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका पालीवाल व आभार प्रताप पटेल (विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच) द्वारा किया गया.

बता दे कि स्वदेशी मेला दमोह समिति द्वारा पुलिस- प्रशासन, स्वदेशी मेला में सहयोग करने वाले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से और स्वदेशी मेले का लुफ्त उठाने वाले सभी लोगों का आभार माना.

Next Post

शुलभ शौचालयों में यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूल किया जा रहा है 

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वऱ पार्किंग शुल्क भी अवैध रूप से वसूल किया जा रहा है ओंकारेश्वर बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर बने सुलभ कम्पलेक्स में उपयोग करने के लिए मनमाना शुल्क वसूल किया जा रहा है। यात्रियों ने इस […]

You May Like

मनोरंजन