इंदौर:आजाद नगर पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाली एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 35 मोबाइल फोन, जिसमें 6 आईफोन शामिल हैं, और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे.
ये सुनसान इलाकों में महिलाओं और पढ़ाई करने वाले छात्रों को विशेष रूप से निशाना बनाते थे. शर्मा ने बताया कि फरियादी अमन पिता अजय कुमार जैन, निवासी महालक्ष्मी नगर, ने 20 जनवरी 2025 को तीन इमली चौराहे पर सुनसान जगह पर अपने हाथ से 1,49,000 रुपये कीमत का आईफोन 16 प्रो मैक्स छिनने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर पुलिस ने धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने तीन इमली और नेमावर रोड पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की. संदिग्धों की पहचान शिवनगर क्षेत्र के निवासी सन्नी उर्फ मंजरा (24) और वीरू (35) के रूप में हुई. आरोपियों को शिवनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने फरियादी के आईफोन सहित अन्य वारदातों को कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 आईफोन, 8 वीवो फोन, 6 सैमसंग फोन, 6 ओप्पो फोन, 7 रियलमी फोन, 1 आईटेल फोन, 1 इनफिनिक्स फोन के साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में राहगीरों, विशेष रूप से महिलाओं और छात्रों से मोबाइल छीनते थे और इन्हें बेचकर महंगे शौक पूरे करते थे.