हटा/दमोह: हटा थाना अंतर्गत ग्राम लुहारी के पास पिक-अप वाहन से 19 पेटी अवैध शराब जप्त करने का मामला सामने आया. एसडीओपी प्रशांत सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीतानगर वनगांव होते हुए एक पिक अप वाहन से अवैध शराब हटा आ रही है. सूचना पर हटा पुलिस को रवाना करने पर लुहारी के पास कंजरा पुलिया के पास पिक-अप वाहन को रोका तो पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गया.
पुलिस ने पिक अप वाहन क्रमांक एमपी 34 जी 0985 से तिरपाल में ढकी 19 पेटी शराब रखी हुई थी, चालक सीट के सामने एक मोबाइल रखा हुआ था, गाड़ी मनोज पिता बाबूलाल अहिरवार तान खेड़ी कादीपुर दमोह के नाम पर दर्ज है. पुलिस ने पिक अप वाहन एवं 19 पेटी शराब जप्त कर थाना लाई, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 95 हजार रुपए है. इस सराहनीय कार्य करने में थाना प्रभारी मनीष कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र तिवारी, एएसआई सुंदर सुमन, पवन पटेल, मुन्ना चौहान की भूमिका रही