41.40 लाख की 154 ग्राम ब्राउन शुगर और 53 ग्राम एमडी जब्त 

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

भोपाल, 24 नवम्बर. प्रदेश को अवैध नशामुक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस व्यापक स्तर पर लगातार कार्रवाही कर रही है. डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में गठित टीम ने अलग-अलग कार्रवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने एवं इसमें लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पहली कार्यवाही में 23 नवम्बर को निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम देवलड़ी निवासी फराज खान (24) को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 30 लाख 80 हजार रुपये की 154 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ ही एक पिस्टल भी बरामद की गई. उसके खिलाफ नारकोटिक्स थाने इंदौर में एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में रविवार को उप निरीक्षक सीमा मिमरोट को मुखबिर से भोपाल के बाग फरहत अफजा, ऐशबाग क्षेत्र के दो व्यक्तियों के पास अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली. टीम ने दोनों आरोपियों मोहसिन (29) और आसिफ खान (39) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 60 हजार रुपये की 53 ग्राम एमडी जप्त की है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस प्रकार पुलिस ने दोनों ही कार्यवाहियों में 41.40 लाख रुपए की 154 ग्राम ब्राउन शुगर, 53 ग्राम एमडी और एक पिस्टल जप्त की है. आरोपियों से मादक पदार्थों के नेटवर्क और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

Next Post

बेटी को बचाने तीन चिकित्सकों ने नदी में लगाई छलांग, एक डॉ.की जल समाधि

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिकनिक मनाने गये थे नेहरू के चिकित्सक एवं बिजलेंस टीम के दो अधिकारी लंघाडोल के गोपद नदी की घटना, बच्ची की तलाश जारी नवभारत न्यूज सिंगरौली 24 नवम्बर। नेहरू चिकित्सालय जयंत के तीन चिकित्सक एवं एनसीएल बिजलेंस […]

You May Like