भोपाल: अशोका गार्डन पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक चांदबड़ स्टेशन बजरिया में रहने वाले आशीष शुक्ला प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे वह अस्सी फीट रोड स्थित एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने फेसबुक पर एक वीडियो देखा. वीडियो में एक कथावाचक को एक अभिनेता के पैर छूते हुए दिखाया गया था.
यह वीडियो लल्लू रईस द्वारा अपलोड किया गया था. इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा था. आशीष ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने लल्लू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर हबीबगंज पुलिस ने अरेरा कालोनी में रहने वाले गैस एजेंसी संचालक बुद्धसेन शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ फोन पर धमकाने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने उनकी गैस एजेंसी बंद करवाने की धमकी दी थी. मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है.