साले को आई गंभीर चोट, चालक पर केस दर्ज
भोपाल, 18 सितंबर. कटारा हिल्स इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरे घायल की हालत ठीक बताई गई है. पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है. घायल की मौत के बाद आरोपी चालक के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक सुनील सीलू (35) मूलत: ग्राम मटियाडोर थाना लावाघोघरी जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला है. फिलहाल वह मंडीदीप स्थित राहुल नगर में किराए से रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है. उसका साला चिंटू बनके (29) ग्राम छोटी छावड़ी खारा पिंडराई थाना उमरेठ जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था. दोनों एक साथ ही काम करते थे. सोमवार को सुनील अपनी मोटर सायकिल से काम पर जाने के लिए निकला था. उसके साथ साला चिंटू भी था. बाइक चिंटू चला रहा था. दोपहर करीब तीन बजे साले-बहनोई रापडिय़ा गांव की पुलिया के आगे बंगरसिया रोड पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको स्टार वैन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए. साले चिंटू के सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि सुनील को कम चोट थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बंगरसिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. यहां सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर घायल चिंटू बनके को इलाज के लिए एम्स अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर चिंटू बनके की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है.