जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोंदा नाला ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रक में लोड डंपर का कटा हुआ चेचिस, इंजन समेत डंपर एवं क्रेशर स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है। टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एचबी 0021 में करोंदा नाला ट्रांसपोर्ट नगर मे खडा है जिसमें लोहे का कबाड़ स्क्रैप लोड है, सम्भवत: स्क्रैप चोरी का है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने करोंदा नाला ट्रांसपोंर्ट नगर में दबिश देते हुये ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 0021 को चैक किया गया जिसमें डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप लोड होना पाया गया, डाईवर ने अपना नाम प्रदीप कुमार त्रिपाठी बताया जिससे उपरोक्त स्क्रैप के सम्बंध में पूछताछ की गयी पूछताछ पर कोई दस्तावेज पास मे नही होना बताते हुये बताया कि अख्तर ने उसे सीएससी ट्रेडर्स कहानी जिला सिवनी से गाडी का लोहे का स्क्रैप अपने दोस्त अब्दुल लुकमान खान की मदद से लोड करवाकर ट्रांसपोर्ट नगर जबलपुर के बस्सू भाईजान के कबाडख़ाने में खाली करने को कहा था, जो उक्त माल लोड कर वह बस्सू कबाडी के पास अनलोड करने आया था।
ट्रक क्रंमाक एमपी 20 एचबी 0021 में लोड डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन, डंपर एवं क्रेसर का स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का चोरी का होने के संदेह पर जप्त करते हुये प्रदीप कुमार त्रिपाठी, अख्तर भाईजान, अब्दुल लुकमान, बस्सू उर्फ वसीम मंसूरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।