जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

श्रीनगर 23 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

पुलिस ने कहा है कि इस साल पुलिस स्टेशन मगाम में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान प्राप्त विश्वसनीय सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए बारामुला पुलिस, बडगाम पुलिस और सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा पुलिस स्टेशन कुंजर के अधिकार क्षेत्र में मालवा गांव से सटे जंगलों में एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

पुलिस ने कहा,“जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत सामग्री जब्त करने के बाद ठिकाने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।”

पुलिस ने कहा कि हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी और ठिकाने को नष्ट करने से किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सका है और कश्मीर घाटी में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की आतंकवादी संगठनों की नापाक साजिश को विफल किया जा सका है।

Next Post

शुभमस्तु कार्यक्रम में यादव का उद्योगपतियों ने आभार व्यक्त किया

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को उद्योग क्षेत्र के सहयोग से मजबूत बनाया […]

You May Like