नवभारत न्यूज
रीवा, 23 नवम्बर, जिले में कानून व्यवस्था इन दिनों बदतर हो गई है. अपराधियों को पुलिस का कोई भी खौफ नहीं रह गया है. कुछ ऐसा ही वाकया शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे घटित हुआ. जब कालोनाइजर राहुल तिवारी अपने घर से एक बारात में शामिल होने के लिए निकले थे. बारात का सीजन होने के चलते पीटीएस चौराहा से द्वारिका नगर की तरफ जाने वाले सडक़ में जाम की स्थिति थी. उस दरमियान रामहर्षण मंदिर के समीप एक कार जो उनके बगल से निकल रही थी, उसमें बैठे लडक़ों ने कमेंट कर गाली गलौज करना शुरू किया. राहुल तिवारी के साथ उनके मोहल्ले के ही संजय सिंह भी थे. उन दोनों ने लडक़ों को समझाया परंतु आपराधिक किस्म के लडक़े कार से उतरकर उनसे भिड़ गए. एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी. बताया गया है कि हमले में राहुल तिवारी के सिर पर तीन जगह गंभीर चोटे आई हैं. वहीं संजय सिंह का सिर भी फट गया. मारपीट के बाद जब तक कोई बीच बचाव के लिए आता तो वह फरार हो चुके थे. मारपीट के इस घटना की रिपोर्ट अमहिया थाने में देर रात अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है. बताया गया है कि दोनों के सिर में गंभीर चोट होने के चलते टांके लगाए गए हैं एवं शनिवार को जिला चिकित्सालय में उनका सिटी स्केन कराया गया है.
हाथ में पहने थे आरोपी पंच
जानकारी के अनुसार राहुल तिवारी एवं संजय सिंह के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले में एक बात विशेष थी जिसके मुताबिक सभी हमलावरों ने अपने हाथ में पंच पहना हुआ था. जिसमें धारदार चीजें लगी हुई थीं. सिर में जो चोट देखी गई है वह उसी की वजह से कटी है, हमलावरों को राहुल एवं संजय सिंह पहचान नहीं पाए. अमहिया थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आसपास के फुटेज देखना शुरू कर दिया है जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी.