काजू बादाम पिस्ता समेत 75 हजार का किराना ले गए चोर

जबलपुर: लार्डगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने दुकान की शटर उठाकर काजू, बादाम, पिस्ता समेत किराने का 75 हजार रूपए का सामान चुराकर ले गए।पुलिस ने बताया कि संदीप गुप्ता 45 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर लाल चौक गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी किराना दुकान निवाडग़ंज मिर्ची मंडी में है वह अपनी दुकान रात लगभग 9 बजे बंद कर घर चला गया था.

इसी दौरान अज्ञात चोर  गरम मसाला, शक्कर, चायपत्ती, पेस्ट हिमालया के आईटम्स, जोनशन बेवी पावडर, फेस वास, बाडीलोशन, पापड़ जायफल, करनफूल, छबीला एवं मेवे के आईटम्स, काजू बादाम मखाना मेवा की चिरौंजी अंजीर पिस्ता अखरोट , पेराशूट नारियल बड़े डाबर आलमण्ड तेल, आलआउट, आदि लगभग 70-75 हजार रूपये का सामान गायब था।

Next Post

भैंस चराने निकले युवक ने खेत में लगाई फांसी

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत ग्राम  धमकी में भैंस चराने निकले एक युवक ने खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।   पुलिस के मुताबिक वीरन गोंड़ 45 […]

You May Like