
भोपाल, 23 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के बाद आज हो रही मतगणना के दौरान 10वें दौर की मतगणना के बाद अपराह्न चार बजे तक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की बढ़त बरकरार है।
निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 10वें दौर की मतगणना के बाद श्री भार्गव अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के राजकुमार पटेल से लगभग 10 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। यहां कुल 13 दौर की मतगणना होनी है, ऐसे में अभी मतगणना के तीन दौर शेष हैं।
बुधनी में शुरुआती दौर में श्री पटेल श्री भार्गव से आगे थे, लेकिन अब पिछले कई दौर से श्री भार्गव ही बढ़त बनाए हुए हैं।