ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं निकलीं चोर

नकली जेवर थमाकर असली गोल्ड ले गईं

जबलपुर। केंट थाना अंतर्गत सदर स्थित ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं चोर निकलीं। नकली जेवर देकर असली गोल्ड लेकर रफूचक्कर हो गईं। मामले की शिकायत पीडि़त दुकानदार ने थाने में की। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक सदर में हर्षित सोनी की रूप श्रृंगार नाम से ज्वेलर्स शॉप है जहां दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची। अंगूठी  पसंद की और इसके एवज मेंं पुराने जेवर देने की बात कहीं।  दुकानदार महिलाओं की बातों आ गया और उनके पुराने जेवर ले लिए वजन करने के बाद  सोने की अंगूठी दें दी और वजन के हिसाब से  दस हजार रूपए भी दे दिए। इसके बाद महिलाएं जेवर और नगदी लेकर चली गई। बाद में जब महिलाओं द्वारा दिए गए कारीगर ने जांचें तो वह नकली निकले। पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया है।

Next Post

स्वदेशी मेला के नौवें दिन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव,शानदार हुई प्रस्तुतियां

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह। शहर की तहसील मैदान में स्वर्ण भारत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं 11 दिवसीय स्वदेशी मेला महोत्सव में प्रतिदिन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ स्वदेशी और स्वालंबन को जिला बढ़ावा देने के लिए अनेक […]

You May Like

मनोरंजन