ग्वालियर: व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले व्हिसिल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी का आक्रामक वीडियो सामने आया है। आशीष चतुर्वेदी के घर पर वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस के साथ विवाद हुआ। इस दौरान आशीष ने अपने आप को बचाने के लिए खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसको पकड़ लिया और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया। सोफे पर बैठे आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी से एसआई आशीष शर्मा ने कहा- आप चल रहे हैं क्या? आशीष ने जवाब में कहा- मेरा वकील आ रहा है 15 मिनट रुक जाओ।
जैसे ही दोबारा आशीष से पूछा- आप चल रहे हैं क्या? इस पर आशीष गुस्सा गया और खुद को चोट पहुंचाने के लिए दीवार पर अपना सिर पटकने लगा। तभी मौके पर मौजूद एसआई आशीष शर्मा ने उसे रोकने के लिए जोर से पकड़ लिया। वहीं आशीष की मां भी आशीष को रोकने की कोशिश करती रही। इस दौरान सामने खड़ा एक कांस्टेबल भी आगे आया और वीडियो बनाने वाले साथी से थाने कॉल करने को कहा।’ बाद में खुद ही कांस्टेबल कॉल करने के साथ आशीष को रोकने की कोशिश करता है। घटना में एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी घायल हो गया। पुलिस ने आशीष का मेडिकल कराया है।
मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले में हुई गड़बड़ी का खुलासा करने वाले एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने पुलिस पहुंची थी। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई। विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को चोट आई है और पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है