बीआरटीएस पर नौलखा चौराहे पर हो रहा यातायात जाम

भंवरकुआ फ्लाई ओवर का लोड सीधे अगले चौराहे पर
लेफ्ट टर्न भी सकरे होने से आ रही परेशानी

इंदौर: शहर में यातायात जाम नहीं होने के बहुत प्रयास किए जा रहे हैं. स्थिति यह है कि शहर में एक चौराहे से समस्या खत्म होती नहीं है कि दूसरे चौराहे पर परेशानी खड़ी हो जाती है. ताजा परेशानी नवलखा चौराहे पर जाम लगने की पैदा हो गई है. इसका कारण बीआरटीएस सड़क भंवरकुआ से सीधे आने वाले वाहन है, जो फ्लाई ओवर शुरू होने से ट्रैफिक सिग्नल पर एकत्र हो रहे है.
आईडीए ने भंवरकुआ चौराहे पर यातायात सुगमता के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज बनाकर शुरू कर दिया. ब्रिज शुरू करे दो दिन ही हुए है और शहर में एक नए चौराहे पर यातायात जाम लगने की समस्या पैदा हो गई है, हालांकि यहां जाम तो लगता था, लेकिन वाहनों की संख्या कम होती थी. अब स्थिति अलग हो गई, राजीव गांधी चौराहे से नवलखा के बीच एक किलोमीटर से ज्यादा का दूरी चंद सेकंड में तय होने से नवलखा चौराहे पर ट्रैफिक जाम होने लगा है. इसका मुख्य कारण है उक्त चौराहे पर ग्रीन ट्रैफिक सिग्नल का समय कम होना है. कम समय होने से पूरे वाहन नहीं निकल पाते है.

नवलखा चौराहे के लेफ्ट टर्न बहुत संकरे
नवलखा चौराहे पर भंवरकुआ चौराहे से अग्रसेन चौराहे की तरफ जाने और पालदा, तीन इमली चौराहे से भंवरकुआ चौराहे की तरफ जाने वाले दोनों लेफ्ट टर्न बहुत संकरे है. इस कारण दोनों सड़कों की ओर से आने और ट्रैफिक सिग्नल खुलने के दौरान वाहन गुत्थम गुत्था होते रहते है. इसके बाद वाहन आगे बढ़ने के पहले ही फिर से किसी भी तरफ का ट्रैफिक खुल जाता है.

एक बड़ा कारण यह भी ट्रैफिक जाम का
ट्रैफिक जाम का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि नवलखा चौराहे पर पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन, ई रिक्शा, सवारी गाड़ी और महू , मानपुर तक चलने वाली बसों का स्टॉप. उक्त सभी वाहन सड़क और लेफ्ट टर्न संकरा होने से मुख्य सड़क पर ही खड़े हो जाते है. वहां जाम लगता रहता है. दूसरी ओर अग्रसेन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन एमपीईबी ऑफिस की दीवाल और डीपी के कारण फंसते है. यहां सड़क की चौड़ाई दो लेन के बराबर भी नहीं है. बीआरटीएस पूरा 8 लेन चौड़ा है, लेकिन कुछ जगह इतना ही संकरा भी है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार…
दक्षिण क्षेत्र के ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी सुशील तिवारी ने कहा कि अभी एक दिन ही हुआ है फ्लाई ओवर शुरू हुए. एक हफ्ते की फेस टाइमिंग देखने के बाद निर्णय लेंगे. दूसरा दोनों ओर लेफ्ट टर्न का मुद्दा भी देखने के बाद आगे की कारवाई करेंगे.

Next Post

अब ग्रामीण पुलिस की ‘तीसरी आंख’ होगी सक्रिय

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सभी पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस रखेगी वक्र दृष्टि, जामगेट पर बनेगी पुलिस चौकी धर्मेन्द्र चौहान इंदौर: शहर के आसपास के पिकनिक स्पॉटो पर हो रहे अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए ग्रामीण पुलिस की तीसरी आंख अब […]

You May Like