स्वदेशी मेला के नौवें दिन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव,शानदार हुई प्रस्तुतियां

दमोह। शहर की तहसील मैदान में स्वर्ण भारत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं 11 दिवसीय स्वदेशी मेला महोत्सव में प्रतिदिन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ स्वदेशी और स्वालंबन को जिला बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मेला के नौवे दिन दीपप्रज्वलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक रहली पंडित गोपाल भार्गव, अध्यक्षता राघवेंद्र सिंह चंदेल अभा विचार प्रमुख स्वदेशी जागरण केंद्र जबलपुर, विशिष्ट अतिथि भाव सिंह लोधी जिला अध्यक्ष लोधी समाज, संजय रावत एडीपीओ, सिद्धार्थ मलैया समाजसेवी, सतीश कपस्या कृष्ण कुमार परोहा, पतंजलि योग समिति पंकज हर्ष श्रीवास्तव, व्यवस्थापक गायत्री परिवार, कैलाश शैलार प्रसिद्ध व्यवसाय व समाजसेवी, प्रताप पटेल विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, मनीष सोनी पत्रकार व कलाकार, श्रीमती प्रीति ठाकुर जनपद अध्यक्ष, बसंत राजपूत विभाग संयोजक रहे. अतिथी स्वागत कर्ताओं में मनोहर पथरोल, डॉक्टर सोनल राय, राजेंद्र तिवारी, एड. गिरजा त्रिपाठी, राम जी पटेल, ओम श्रीवास्तव, विनय असाटी, आदित्य चौरसिया, सतीश जैन, मनीष सिंह,कमलेश सेन, प्रिया श्रीवास्तव, सोनू मुंडा ने किया.

इसी उपरांत केशव विद्या विहार की प्रस्तुति, राजकोट टीम और अहिल्याबाई नाटिका की शानदार प्रस्तुति भी की गई.कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह राजपूत और कार्यक्रम का आभार डॉक्टर मोनिका पालीवाल द्वारा किया गया।

*मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित*

स्वदेशी मेला दमोह प्रगति की ओर बढ़ता भारत में मेहंदी प्रतियोगिता तहसील ग्राउंड में आयोजित की गई . जिसमें एक से बढ़कर एक नई युवतियों और मातृशक्तियों द्वारा मेहंदी लगाकर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम की प्रभारी महिमा जैन, सपना राजपूत, रमा उपाध्याय, डॉली जैन रही. कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर सोनल राय, नीता मिश्रा,रितु अग्रवाल के अलावा और भी महिलाओं की उपस्थिति देखी गई.

Next Post

पति के नाम का उपयोग कर रहा देवर

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका महिला ने वापस ली जबलपुर। महिला की तरफ से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि देवर उसके पति के नाम का उपयोग कर रहा है। पति के शैक्षिक […]

You May Like

मनोरंजन