भोपाल विदिशा सड़क को टू लेन से फोर लेन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव

भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) भोपाल से सूखी सेवनिया होते हुए विदिशा रोड को ‘टू-लेन’ से ‘फोर-लेन’ में परिवर्तित किया जायेगा। इसके अलावा सागर से दमोह सड़क को भी टू लेने से फोर लेन में बदला जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में राज्य सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने निर्माण का प्रस्ताव दिया है। प्रस्तावित मौजूदा सड़क टू-लेन मानक की है। राज्य राजमार्ग की मौजूदा लंबाई 35.11 किलोमीटर है, जो भोपाल के भानपुर स्थित अयोध्या बाईपास मार्ग से प्रारंभ होकर सांची-सलामतपुर जंक्शन पर पर समाप्त होती है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिलों से होकर गुजरती है और भानपुर, चोपड़ाकला, सुखी सेवनिया, डोब, बालमपुर, दीवानगंज और सलामतपुर जैसे आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किलोमीटर है।

इसी प्रकार सागर-दमोह रोड का उन्नयन होकर टू-लेन से फोर-लेन रोड में किया जाएगा। यह सड़क सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-(934) के साथ बाय-जंक्शन से शुरू होती है और दमोह में एक्स-जंक्शन पर समाप्त होती है। यह सड़क सागर और दमोह जिलों से होकर गुजरती है और परसोरिया, गढ़ाकोटा, रोन और बांसा जैसे आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। सड़क परियोजना की कुल लंबाई 76.83 किलोमीटर है।

सूत्रों के अनुसार इन प्रस्तावों के संबंध में हाल ही में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुयी एक बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गयी। अब इन प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मोहर लगेगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Next Post

भू-दृश्य बहाली पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: पटेल

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि भू-दृश्य बहाली पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यदि इसे व्यापक रूप से अपनाया जाए, तो […]

You May Like

मनोरंजन