भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) भोपाल से सूखी सेवनिया होते हुए विदिशा रोड को ‘टू-लेन’ से ‘फोर-लेन’ में परिवर्तित किया जायेगा। इसके अलावा सागर से दमोह सड़क को भी टू लेने से फोर लेन में बदला जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में राज्य सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने निर्माण का प्रस्ताव दिया है। प्रस्तावित मौजूदा सड़क टू-लेन मानक की है। राज्य राजमार्ग की मौजूदा लंबाई 35.11 किलोमीटर है, जो भोपाल के भानपुर स्थित अयोध्या बाईपास मार्ग से प्रारंभ होकर सांची-सलामतपुर जंक्शन पर पर समाप्त होती है। यह सड़क भोपाल और रायसेन जिलों से होकर गुजरती है और भानपुर, चोपड़ाकला, सुखी सेवनिया, डोब, बालमपुर, दीवानगंज और सलामतपुर जैसे आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। परियोजना की कुल लंबाई 44.80 किलोमीटर है।
इसी प्रकार सागर-दमोह रोड का उन्नयन होकर टू-लेन से फोर-लेन रोड में किया जाएगा। यह सड़क सागर में राष्ट्रीय राजमार्ग-(934) के साथ बाय-जंक्शन से शुरू होती है और दमोह में एक्स-जंक्शन पर समाप्त होती है। यह सड़क सागर और दमोह जिलों से होकर गुजरती है और परसोरिया, गढ़ाकोटा, रोन और बांसा जैसे आवासीय क्षेत्रों को जोड़ती है। सड़क परियोजना की कुल लंबाई 76.83 किलोमीटर है।
सूत्रों के अनुसार इन प्रस्तावों के संबंध में हाल ही में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुयी एक बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गयी। अब इन प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मोहर लगेगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।