नवभारत न्यूज
रीवा, 22 नवम्बर, रीवा नगर निगम ने महानगरों की तर्ज पर अपनी सेवाओं को हाई-टेक बनाने के लिए फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों को वायरलेस वॉकी-टॉकी सेट प्रदान किए हैं.
यह सुविधा नगर निगम के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के बेहतर क्रियान्वयन और स्वच्छता एवं अतिक्रमण से जुड़ी एवं अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है. महानगरों में जिस तरह से संचार तंत्र का उपयोग सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए किया जाता है, उसी प्रकार अब रीवा नगर निगम ने अपने फील्ड कर्मचारियों के लिए यह नई सुविधा शुरू की है. निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि इसके पहले बाढ़ एवं आपातकालीन जैसी स्थितियों में देखा गया है कि केंद्रीकृत सूचना एवं संचार तंत्र के अभाव से काफी कठिनाइयां होती है जो कि अब इस सेवा से पारदर्शिता और गतिशीलता बढ़ेगी एवं आपातकालीन सेवा में उपयोगी साबित होगा. इस सुविधा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए फील्ड पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद वॉकी-टॉकी सेट वितरित किए गए, जिससे कर्मचारी मौके पर ही समस्याओं का समाधान कर सकें. वॉकी-टॉकी के माध्यम से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच समन्वय मजबूत होगा. यह उपकरण कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के बेहतर क्रियान्वयन के साथ नागरिकों को नगर निगम की सेवाएं तेज़ी से उपलब्ध कराने में मदद करेगा.