हमारी पुरातात्विक धरोहर विषय पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

ग्वालियर। शहर में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण पर केन्द्रित गतिविधियाँ जारी हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक धरोहरों व विरासत पर केन्द्रित इस प्रश्नोत्तरी में शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 230 विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रश्न हल किए। साथ ही विरासत के प्रति अपनी समझ को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय पवन भीमटे, उपसंचालक पुरातत्व पीसी महोबिया व अतिथि विद्वान प्रोफेसर मनोज अवस्थी सहित अन्य विषय विशेषज्ञ शामिल हुए।“हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी में सी.एम. राइज कन्या उ.मा. विद्यालय किलागेट रोड, माय स्कूल, सरस्वती कन्या उ.मा. वि. किलागेट रोड, ग्वालियर एवं सी.बी.एस. व कॉन्वेन्ट स्कूल सहित अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा हल किए गए प्रश्नों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। जिसमें प्रो. मनोज अवस्थी, श्रीमती ममता एवं श्रीमती हेमलता मनकेले शामिल थीं।

Next Post

थाना कोतवाली पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। थाना कोतवाली पुलिस ने आज शाम फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी अपने बल के साथ रॉक्सी पुल से माधवगंज चौराहा स्काउट गाइड महाराज बाड़ा, पारख जी बाड़ा, दौलतगंज, सूर्य नारायण मंदिर से होते हुए छापा खाना, […]

You May Like