शादी का कार्ड भेजकर सायबर जालसाज कर रहे ठगी 

एपीके फाईल डाउनलोड करने से बचें सायबर क्राइम ने जारी की एडवायजरी क्राइम रिपोर्टर भोपाल, 22 नवंबर. शादी की सीजन में सायबर जालसाजों ने ठगी का एक और नया तरीका निकाल लिया है. वह मोबाइल पर शादी का कार्ड अथवा पीएम आवाज योजना की एपीके फाईल भेजकर ठगी कर रहे हैं. यह फाईल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाता है और उसका एक्सेस जालसाजों के मिल जाता है. उसके बाद वह संबंधित व्यक्ति का बैंक एकाउंट खाली कर देते हैं. भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने इसको लेकर एक एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में इस प्रकार की एपीके फाईल को खोलने अथवा डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी गई है. जानकारी के अनुसार सायबर जालसाज समय-समय पर ठगी का तरीका बदलते रहते हैं. वर्तमान में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में उन्होंने शादी कार्ड भेजने शुरू कर दिए हैं. वाट्सएप पर एपीके फाईल भेजी जाती है. इसे देखने पर लगता है कि किसी नाते-रिश्तेदार ने शादी का कार्ड भेजा है. जब भी कोई व्यक्ति इस फाईल को डाउनलोड करता है तो उसके मोबाइल का एक्सेस जालसाजों को मिल जाता है. मोबाइल की स्क्रीन सायबर जालसाजों के पास शेयर हो जाती है. उसके बाद मोबाइल में जो कुछ भी काम किया जाएगा, वह जालसाजों को स्क्रीन पर दिखाई देगा. ऐसे में जब भी को बैकिंग से जुड़ा काम करता है तो उसका पिन और अन्य जानकारी जालसाज देख लेते हैं. उसके बाद वह बैंक एकाउंट खाली कर देते हैं. इन दिनों शादी कार्ड और पीएम आवास योजना से जुड़ी जानकारी देने के बहाने इस प्रकार की एपीके फाईल भेजी जा रही है. पहले डाउनलोड करवाते थे मिरर ऐप इसके पहले जालसाज एनीडेस्क और मिरर ऐप डाउनलोड करवा कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन दोनों ऐप में भी इसी प्रकार का मोबाइल का एक्सेस जालसाजों के पास चला जाता था, जिसके बाद वह लोगों को ठगी का शिकार बना लेते थे. पिछले कुछ समय में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी थी. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को लोगों को जागरूक करना पड़ा, जिससे आम जनता काफी सतर्कता बरतने लगी है. ऐसे में मोबाइल पर आने वाले शादी कार्ड को लेकर अब भी लोग धोखा खा जाते हैं. अनजान फाईल डाउनलोड करने से बचें भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने एपीके फाईल को लेकर एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में बताया गया है कि अगर आपके मोबाइल पर किसी प्रकार का शादी कार्ड अथवा पीएम आवास योजना से संबंधित एपीके फाइल आती है तो तुरंत सावधान हो जाइये. यह इन्वीटेशन कार्ड अथवा पीएम आवास योजना से संबंधित नहीं, बल्कि एक खतरनाक फाईल है. इसको इंस्टाल करने पर आपका मोबाइल हैक हो सकता है. इस प्रकार की फाईल अथवा लिंक को खोलने और डाउनलोड करने से बचें. इस प्रकार की कोई सूचना अथवा सायबर क्राइम से जुड़ी घटना होती है तो तुरंत ही हेल्प लाईन नंबर 1930 अथवा मोबाइल नंबर 9479990636 पर सूचित करें.

Next Post

बदमाश ने झपट्टा मारकर 90 हजार का मोबाइल छीना 

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 नवंबर. कोल्हापुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गेट पर खड़े एक यात्री के हाथ पर बदमाश ने झपट्टा मारा और 90 हजार का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला. इसी प्रकार एक युवक की जेब से […]

You May Like