पुलिस ने 100 से अधिक लाइसेंस किए सस्पेंड

ग्वालियर: बंदूक रखने के शौक के लिए पहचाने जाने वाले चंबल क्षेत्र के जिला ग्वालियर में पुलिस और प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। पुलिस और प्रशासन जल्दी ही एक सैकड़ा से अधिक बंदूक के लाइसेंस को सस्पेंड करने की तैयारी कर रहा है। जल्दी इन सस्पेंड लाइसेंस के हथियारों को थाने में जमा करने की प्रक्रिया की जाएगी।इस मामले को लेकर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय में हुई अपराधिक गतिविधियों में लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया था।

ऐसे में पुलिस ने लगभग 150 से अधिक ऐसे लाइसेंस की लिस्ट बनाई है, जिनके हथियारों का प्रयोग वारदात के दौरान किया गया था। क्राइम में उपयोग हथियार के लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए जिला दंडाधिकारी को भेजा गया था। इसमें से तकरीबन 110 लाइसेंस के सस्पेंड करने की करवाई की गई है। पुलिस के तरफ सभी सस्पेंडेड हथियारों को थाने में जल्दी ही जमा करवाया जाएगा।
क्राइम में उपयोग लाइसेंस होंगे कैंसिल
पुलिस का कहना है कि इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अपना हथियार मौकाए वारदात के दौरान किसी दूसरे को दे रखे थे। साथ ही उनके हथियार का किसी प्रकार की वारदात हुई है। उन लोगों को भी आर्म्स एक्ट के तहत करवाई की जा रही है। इसके चलते उनके लाइसेंस को भी सस्पेंड किया गया है।

Next Post

वाहन किराये पर दिए, न किराया मिला न वाहन लौटे

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र में वाहनों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. विजय नगर निवासी अंकित विश्वकर्मा ने पुलिस को बतयाा कि उन्होंने अपने सात वाहन तीन महीने के किराये पर अजित जैन नामक व्यक्ति […]

You May Like