जटाशंकर तीर्थ पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू 26 जनवरी के पूर्व होगा पूर्ण 

नवभारत

बागली। देवास जिले का प्रसिद्ध शिवालय जटाशंकर तीर्थ अविरल जलाभिषेक और पांच दिवसीय शिवरात्रि पर्व के लिए प्रसिद्ध है। विगत दिनों बागली विधायक मुरली भंवरा के प्रयासों से यहां पर 8 लाख ₹50000 की लागत से बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन जटाशंकर महंत बद्री दास जी महाराज द्वारा किया गया था। उक्त प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य जोर-जोर से शुरू हो गया है। जो संभवत 26 जनवरी के पूर्व पूर्ण हो जाएगा। बागली विधायक मुरली भंवरा स्वयं इस निर्माण कार्य के अवलोकन हेतु पहुंचे और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जटाशंकर तीर्थ स्थल को पौधारोपण के जरिए हरा-भरा बनाए जाएगा। 2025 में लगने वाले शिवरात्रि मेले के पूर्व और भी सुविधा इस तीर्थ स्थान को मिल जाएगी।

Next Post

छेड़छाड़ से तंग युवती ने की खुदकुशी

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कॉलेज से लौटते समय छात्रा पर युवक ने पेट्रोल भी डाला था   शहडोल। जिले में एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर के आंगन में बने कुएं में मिला है। […]

You May Like