मामला अरविंदो अस्पताल का
इंदौर: सांवेर रोड स्थित अरविंदो अस्पताल में 150 से 200 फर्जी अस्थाई लोगों को नियुक्त बताकर 90 लाख का गबन किया गया. बाणगंगा थाने में इसकी शिकायत की गई है. पुलिस जांच में जुटी.
बाणगंगा थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर अरविंदो अस्पताल के 37 वर्षीय प्रबंधक नीरज पिता हुकुमचंद्र सेन ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि वह एचआर विभाग के वैभव पोरे और हिमांशु ठाकुर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 1 जनवरी 24 को आज तक करीब 150 से 200 फर्जी अस्थाई लोगों को नियुक्त बताकर लगभग 80 से 90 लाख का गबन कर धोखाधड़ी की है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.